हरियाणा में फतेहाबाद जिले के टोहाना में रिहायशी इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक मिल्क चिलिंग सेंटर से अमोनिया गैस लीकेज होने लगी. इसके बाद पुलिस-प्रशासन हरकत में आया और 500 मीटर के इलाके के घरों को खाली करवाया गया. फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर तैनात की गई, ताकि स्थिति पर काबू पाया जा सके. इस घटना को लेकर क्षेत्र के रहवासियों में काफी रोष है. उनका कहना है कि पहले भी लीकेज होता रहता है और वह लगातार इस बारे में फैक्टरी मालिक को कहते रहे हैं, लेकिन उसकी लापरवाही के चलते इस समस्या का हल नहीं हुआ. लोगों ने मांग की है कि इस फैक्टरी को यहां से स्थानांतरित किया जाए. दूसरी ओर फैक्टरी मालिक अपनी गलती मानने की बजाय लोगों से उलझते हुए देखे गए. फैक्टरी मालिक ईश खेतरपाल की मानें तो किसी वाल्व के लीक होने की वजह से ये लीकेज हुई. हालांकि गेट वाल्वों को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया, जिसके बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका.from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/2uT9vGF
No comments:
Post a Comment